MP: गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व, CM डॉ. मोहन यादव ने गुरुद्वारे में टेका मत्था

गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व के मौके पर सीएम मोहन यादव ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका। इस दौरान सीएम मोहन ने प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बड़ी घोषणा की, सीएम ने कहा कि, गुरु तेज बहादुर जी का भी 350 वां जयंती वर्ष है। पर्व और वर्ष को सरकार धूमधाम से मनाएगी।
पूरे देशभर में गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में भी इस पवित्र अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहुंचकर मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि कि कामना की है। गुरुद्वारा परिसर में भक्ति, भजन और भाईचारे की झलक एक साथ देखने को मिली।
सिख समाज द्वारा सीएम मोहन यादव का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिख समुदाय को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, सिख समाज का योगदान आज से नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक अमूल्य रहा है। गुरु नानक देव जी ने सच्चे अर्थों में समाज को एकता, समानता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। गुरु नानक देव जी ईश्वर के समान हैं, जिन्होंने मुगल और अफगान काल में भी हिंदू धर्म और समाज की मर्यादा को ऊँचा बनाए रखा।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा गुरु तेज बहादुर जी का भी 350 वां जयंती वर्ष है। पर्व और वर्ष को सरकार धूमधाम से मनाएगी।
इस मौके पर विधायक भगवानदास सबनानी और जिला अध्यक्ष रविंद्र यति भी मौजूद रहे। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के गुरुद्वारा पहुंचने और सिख समाज के साथ श्रद्धा बाँटने से प्रकाश पर्व और भी खास बन गया।



