एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस का प्रदर्शन, सिरप कांड पर अनोखा विरोध

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सदन के बाहर कांग्रेस ने अनूठा और तीखा विरोध दर्ज कराया। छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड से लेकर बच्चों से जुड़े अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायकों ने बेहद अलग तरीके से प्रदर्शन किया। एक विधायक ‘पूतना’ के वेश में पहुँचीं, जबकि विपक्ष के अन्य विधायक बच्चों के पुतले लेकर विधानसभा पहुंचे।

भोपाल में शुरू हुए एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा । सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड को लेकर सरकार के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस की महिला विधायक ‘पूतना’ का रूप धरकर पहुँचीं। सिर से पाँव तक पूतना के वेश में सजी विधायक ने सरकार को सीधे-सीधे कटघरे में खड़ा करते हुए कहा—मैं पूतना रूपी भाजपा सरकार हूँ… मैं बच्चों को मारती हूँ।”

इस दौरान अन्य कांग्रेस विधायक बच्चों के पुतले अपने हाथों में लिए नज़र आए, जो कफ सिरप कांड, बच्चों में हुए जानलेवा दुष्प्रभावों और कथित लापरवाही का प्रतीकात्मक विरोध था।  विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा में सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में सरकार जवाब देने से बच रही है। इंदौर के एमवाय अस्पताल में बच्चों को चूहों द्वारा कुतरने की घटना शर्मनाक है। बच्चों को हॉस्टल में ठीक से भोजन तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने तीखा आरोप लगाते हुए कहा—सरकार कृष्ण भक्ति की बात करती है, लेकिन पूतना रूपी सरकार बच्चों को खा रही है।

कांग्रेस के इस नाटकीय प्रदर्शन ने विधानसभा परिसर में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी और पूरे सत्र के पहले दिन ही माहौल गर्म हो गया। वही सत्ता पक्ष ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को महज हेडलिन और फेस सेविंग बताया।  कांग्रेस सत्रों में अवरोध उत्पन्न कर रही है। 

सदन की शुरुआत से पहले कांग्रेस के इस अनूठे प्रदर्शन ने विपक्ष की आक्रामक मंशा साफ कर दी है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सरकार इन मुद्दों पर क्या जवाब देती है और यह सत्र कितनी तीखी बहसों का गवाह बनता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button