MP: मां नर्मदा परिक्रमा पर CM डॉ. मोहन यादव के बहु-बेटे, परिवार ने लिया संकल्प

सत्ता के शिखर पर बैठा एक परिवार, लेकिन आस्था और संस्कारों में रचा-बसा जीवन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सादगी और सनातन आस्था आज उनके परिवार की नई पीढ़ी में भी साफ दिखाई दे रही है। हाल ही में सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने वाले सीएम के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव और बहू डॉ. इशिता मां नर्मदा की पावन परिक्रमा पर निकल पड़े हैं। सिर पर कलश, नंगे पांव, और मन में अपार श्रद्धा , यह तस्वीरें खुद बहुत कुछ कह रही हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सादा जीवन-उच्च विचार के लिए जाने जाते हैं। उनकी यह छवि उनके परिवार में भी दिखाई देती है। हाल ही में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने वाले उनके बेटे डॉ. अभिमन्यु और बहू डॉ. इशिता नर्मदा परिक्रमा पर निकले हैं। उन्होंने बड़े भाई वैभव-भाभी, बड़ी बहन-जीजाजी के साथ 22 दिसंबर को ओंकारेश्वर से यह परिक्रमा शुरू की।
आमतौर पर शादी के बाद नव विवाहित जोड़े पर्यटन स्थल पर घूमने जाते है , लेकिन सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव का सनातन के प्रति लगाव उन्हें माँ नर्मदा के तट पर ले आया। परिक्रमा से पहले मां नर्मदा का विधिवत पूजन किया गया , ब्राह्मण भोज कराया गया। डॉ. अभिमन्यु सफेद कुर्ता-पायजामा पहने, सिर पर कलश रखे, नंगे पांव श्रद्धा भाव से चलते नजर आए।
यह परिक्रमा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि नवदांपत्य जीवन की मंगल कामना, पारिवारिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति और समाज के कल्याण के संकल्प के साथ की जा रही है। डॉ. अभिमन्यु और डॉ. इशिता 15 दिनों में मां नर्मदा की परिक्रमा पूर्ण करेंगे। गौरतलब है कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने बेटे की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराइ थी। मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु और बहू इशिता आज की पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का मौन लेकिन मजबूत संदेश दे रहे हैं।



