MP: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा, CM डॉ. मोहन यादव ने अभिनंदन किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मध्यप्रदेश की धरती पर अभिनंदन किया है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर आएंगे, औऱ 25 दिसंबर को अटल जी की जन्मजयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इधर, अमित शाह के ग्वालियर दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगभग 2 लाख करोड़ की औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, केंद्र सरकार की ओर से मध्यप्रदेश को लगातार सहयोग दिया जा रहा है, जिससे मध्यप्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मध्यप्रदेश की धरती पर अभिनंदन किया है.



