एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: ग्वालियर में अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट, अमित शाह के सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोश

ग्वालियर में अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट के शुभारम्भ के मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोशीला भाषण दिया, सिंधिया ने अमित शाह को देश का लोहपुरुष बताते हुए कहा की, अमित शाह में एक ओर अटल बिहारी वाजपेयी के विचार हैं, तो दूसरी ओर लौह पुरुष सरदार पटेल की क्षमता है। मोहन सरकार अटलजी के आदर्शों पर चल रही है। 

सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में आज सियासी इतिहास रच दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह के सामने जोशीला भाषण देते हुए कहा कि आज का दिन ग्वालियर के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने भाजपा के दो साल के कार्यकाल का मजबूत स्तंभ ग्वालियर की धरती में गाड़ दिया है।

सिंधिया ने अटलजी के शासन दर्शन को याद करते हुए कहा अटल बिहारी वाजपेयी के लिए शासन सत्ता का अभ्यास नहीं, सेवा का संस्कार हुआ करता था। आज का अभ्युदय ग्रोथ समिट उसी सुशासन की जीवंत मिसाल है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा अमित शाह के नेतृत्व में देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा आज विश्व पटल पर सबसे मजबूत स्थिति में है। 370 हटाकर कश्मीर में शांति, नक्सलवाद की कमर तोड़ना, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम ये सब नए भारत की पहचान हैं। सिंधिया ने कहा कि, अमित शाह में एक ओर अटल बिहारी वाजपेयी के विचार हैं, तो दूसरी ओर लौह पुरुष सरदार पटेल की क्षमता।

ग्वालियर की धरती से अटलजी के विचार, अमित शाह का नेतृत्व और मोहन यादव सरकार का विकास एजेंडा तीनों का संगम देखने को मिला। अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह संकेत है कि, मध्य प्रदेश विकास के नए अध्याय की ओर तेजी से बढ़ चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button