MP: पुराने अंदाज में दिखे डॉ. नरोत्तम मिश्रा, शायरी से आखिर किस पर कसा तंज?

मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर अपने पुराने और चर्चित अंदाज में नजर आए। इस बार वजह बनी उनकी शायरी, जो अब सियासी गलियारों में हलचल मचा रही है। ग्वालियर से भोपाल रवाना होने से पहले उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसके सियासी मायने अब सोशल मीडिया पर खंगाले जा रहे हैं।
ग्वालियर दौरे पर आए पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ट्रेन से भोपाल रवाना होने वाले थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उनका शायराना अंदाज सामने आया। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शायरी के अंदाज में कुछ पंक्तियां कहीं,जिन्होंने देखते ही देखते राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे दी। उनकी इस शायरी को लेकर सियासी हलकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई इसे राजनीतिक विरोधियों पर तंज मान रहा है, तो कोई आंतरिक सियासत से जोड़कर देख रहा है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा की यह शायरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।



