MP कांग्रेस में है स्लीपर सेल, दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में उठाया मुद्दा

MP में संगठन सृजन कर रही कांग्रेस अभी भी स्लीपर सेल से जूझ रही है। ये बात खुद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस हाई कमान के सामने कही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की CWC बैठक में दिग्विजय ने इस मुद्दे को जोर से उठाया है.
दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी CWC की अहम बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस का अंदरूनी संकट खुलकर सामने आया। बैठक में MP स्लीपर सेल का मुद्दा जोर-शोर से उठा, जिसे खुद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उठाया। बैठक के बाद अब इस मामले पर सियासत तेज हो गई है और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा और सख्त बयान सामने आया है।
दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस में कथित स्लीपर सेल का मुद्दा चर्चा का केंद्र रहा। बताया जा रहा है कि ऐसे कई नेता और पदाधिकारी हैं, जिनका अतीत कांग्रेस में मजबूत रहा, लेकिन बाद में वे बीजेपी में चले गए। पीसी शर्मा का कहना है कि ऐसे नेताओं से जुड़े लोग आज भी कांग्रेस संगठन में सक्रिय हैं और पार्टी की गतिविधियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए ऐसे लोगों की पहचान बेहद जरूरी है।
पीसी शर्मा के इस बयान के बाद साफ है कि कांग्रेस अब संगठन की आंतरिक सफाई की ओर बढ़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक CWC में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई है और जल्द ही प्रदेश संगठन में बदलाव की संभावना भी जताई जा रही है। कुल मिलाकर, CWC की बैठक ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के भीतर चल रही अंदरूनी कलह और स्लीपर सेल की आशंकाओं को खुलकर सामने ला दिया है।



