MP: कुशाभाऊ ठाकरे और सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि, BJP नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

भावांतर योजना देश में सबसे अहले मध्यप्रदेश में लागू की गई, जिससे एमपी के किसानों को ऐतिहासिक लाभ मिला, ये बात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कुशाभाऊ ठाकरे, और पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
बीजेपी के लिए यह दिन स्मरण और संकल्प का दिन रहा। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष कहे जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर भोपाल में भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दोनों महापुरुषों को नमन किया।कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर कुशाभाऊ ठाकरे और सुंदरलाल पटवा के योगदान को याद किया। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे और सुंदरलाल पटवा जैसे नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को वैचारिक मजबूती दी और संगठन को जमीन से खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इन महापुरुषों के सिद्धांत आज भी भाजपा के लिए मार्गदर्शक हैं।
इसी दौरान हेमंत खंडेलवाल ने किसानों के हित में जारी की जा रही भावांतर योजना की राशि पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना लाकर सरकार ने एक साहसिक और ऐतिहासिक कदम उठाया है।यह योजना देश में सबसे पहले मध्य प्रदेश में लागू की गई, जिससे लाखों किसानों को सीधा लाभ मिला है। हेमंत खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी बधाई दी ।
श्रद्धांजलि के इस मौके पर भाजपा नेताओं ने न सिर्फ अपने प्रेरणास्रोतों को याद किया, बल्कि किसानों के हित में सरकार के संकल्प को भी दोहराया। भोपाल से यह साफ संदेश दिया गया कि भाजपा अपने वरिष्ठ नेताओं की विरासत और किसान कल्याण-दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।



