MP: स्वामी विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, CM मोहन यादव ने योग किया

स्वामी विवेकानंद जयंती यानी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश में योग और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी युवाओं के बीच पहुंचे और योग करते हुए युवाओं को नशा छोड़ने का सन्देश दिया, उन्होंने कहा कि, नशा छोड़ो और योग अपनाओ। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन को श्रेष्ठता की ओर ले जाने का मार्ग है।
12 जनवरी, स्वामी विवेकानंद जयंती यानी राष्ट्रीय युवा दिवस पर मध्यप्रदेश में एक बार फिर सामूहिक सूर्य नमस्कार का भव्य आयोजन हुआ। सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में एक ही समय पर सूर्य नमस्कार और प्राणायाम कराया गया। भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं छात्रों के साथ योग योग किया , सीएम ने अपने योगासन से हर किसी को हैरान कर दिया।
योग करते हुए उन्होंने युवाओं को स्वास्थ्य, संस्कार और अनुशासन का संदेश दिया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि योग हमारी सनातन परंपरा है। सूर्य नमस्कार से पूरे शरीर और मन में ऊर्जा का संचार होता है। योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं बल्कि जीवन को उत्कृष्टता की ओर ले जाने का मार्ग है।
उन्होंने युवाओं को नशे और गलत आदतों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दिन में कम से कम आधा घंटा योग के लिए देना बेहद जरूरी है। आज का युवा तेजी से नशा और बुरी आदतों की ओर बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है। सीएम ने कहा- पढ़ने की आदत युवाओं में लगभग खत्म होती जा रही है। युवा दिवस के मौके पर वे सभी युवाओं से अपील करते हैं कि, खेलकूद और योग के साथ-साथ पढ़ने की आदत भी अपनाएं।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री का यह संदेश साफ है कि स्वस्थ शरीर, सकारात्मक सोच और संस्कारों से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव है। योग, पढ़ाई और अनुशासन को अपनाकर ही युवा अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।



