एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: दादा दयालु ने राहगीरों को पिलाई छाछ, गर्मी से मिली राहत

भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है, इंदौर में आसमान से आग बरस रही है, ऐसे में विधायक रमेश मेंदोला राहगीरों को ठंडक पहुंचाकर राहत देते नजर आ रहे हैं। इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का हलक सुख रहा है, बढ़ते तापमान ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है, ऐसे में दादा दयालु यानि MLA रमेश मेंदोला सच्चे जनसेवक का धर्म निभाते हुए भरी दोपहरी में लोगों को गर्मी से राहत देने पहुंचे और राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी और ताजगी भरी छाछ बांटते नजर आए। तपती धूप में दादा दयालु का ये सेवा भाव देखकर हर कोई उन्हें आशीर्वाद देता नजर आया। बहरहाल, दादा दयालु के द्वारा बांटी है छाछ शहरवासियों को कितनी शीतलता प्रदान कर पाती है, ये अंदर की बात है।