Indore आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- नया कीर्तिमान रचेगी BJP

देशभर में इन दिनों लोकसभा चुनाव की हलचल है, जहां लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर दौरे पर आए, जहां उन्होंने अलग-अलग मुद्दों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया।
वहीं सिंधिया ने अबकी बार बीजेपी और एनडीए के द्वारा नया किर्तिमान रचने की बात कही है। साथ ही उन्होंने विपक्ष और कांग्रेस पर निशाना साधा है।
इंदौर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन और आगर के लिए रवाना हुए, जहां एयरपोर्ट पर सिंधिया का बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान सिंधिया के साथ कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, गौतम टेटवाल समेत तमाम नेता नजर आ रहे थे।
वहीं सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए तमाम सवालों के जवाब दिए, जिसमें सिंधिया ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि, सभी दल को संपूर्ण हक है सपने देखने का, इस बार एक नया कीर्तिमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए गठबंधन दोनों एक साथ मिलकर रचेंगे। इसी के साथ सिंधिया ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी है।