Indore में ड्रेनेज की समस्या से मुक्ति दिलाएगी महापौर आर्मी, टास्क फ़ोर्स का गठन

इंदौर में ड्रेजेट की समस्या सबसे बड़ी समस्या है, अब इंदौर वालों को इस समस्या से मुक्ति दिलाएगी महापौर टास्क फ़ोर्स, जी हाँ मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने महापौर टास्क फ़ोर्स का गठन किया है जो शहर के सभी जोन में डी सिल्डींग मशीन, प्रेशर वाहन से ड्रेनेज की साफ-सफाई करेगी।
इंदौर हमेशा से नवाचारो का शहर रहा है, जिसने स्वच्छता के साथ ही अन्य क्षेत्रो में लगातार नवाचार करते हुए, इंदौर को देश में सिरमौर बनाया है। इसी क्रम में आज नगर निगम इंदौर में स्वच्छता में अनूठा प्रयास करते हुए, महापौर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। ये टास्क फ़ोर्स इंदौर में अब ड्रेनेज की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए तैनात हो गई है।
शहर के सभी 22 झोन क्षेत्र मे आने वाले वार्ड में चेम्बर सफाई का कार्य डी सिल्डींग मशीन, प्रेशर वाहन के माध्यम से की जाएगी। 50-50 कर्मचारियो की उपस्थिति में 4 महापौर टास्क फोर्स के माध्यम से प्रति टीम द्वारा एक-एक वार्ड में चेम्बर सफाई का कार्य किया जावेगा।
गौरतलब है कि शहर के हर दिन कही न कही ड्रेनेज लाइन चोक होने की समस्या से रहवासियों को दो चार होना पड़ता था , लेकिन अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए निगम कमिश्नर शिवम् वर्मा और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अनूठी टास्क फ़ोर्स को हरी झंडी दिखा दी है।