Indore: देवी अहिल्या को याद किया, कलांजलि कार्यक्रम में दिखी ताई- भाई की करीबी

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती की पूर्व संध्या पर सादर कलांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लंबे वक्त के बाद ताई और भाई यानि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच नजदिकीयां देखने मिली।
लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की जयंती से पहले तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें से एक कार्यक्रम गांधी हॉल में सादर कलांजलि के रूप में आयोजित किया गया था, जिसमें ताई यानि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाई यानि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत शहर के तमाम प्रबुद्धजन नजर आ रहे थे।
पिछले दिनों शहर में हुए अक्षय बम कांड के बाद ताई सुमित्रा महाजन के बयानों को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे, जहां अब ताई और भाई मंच पर एक साथ अहिल्या जयंती के कार्यक्रम पर चर्चा करते नजर आए हैं, जहां ताई और भाई की करिबी सियासत में सुर्खियां बन गई है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के कार्यों को याद करते हुए जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी है।