एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP में क्रिकेट का रोमांच, MPL में दम दिखाएगी मोयरा ग्रुप की ‘मालवा पैंथर्स’

MP में क्रिकेट का रोमांच देखने मिलेगा, जहां इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की तर्ज पर मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। इस लीग का नाम ‘मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग’ यानी MPL होगा। इसकी शुरुआत जून से होगी। इस क्रिकेट लीग में इंदौर का प्रतिनिधित्व मोयरा ग्रुप के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी मालवा पैंथर्स करेगी।

देशभर के साथ-साथ मध्यप्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए मोयरा ग्रुप हमेशा अग्रणी रहता है, जहां अबकी बार भी MPL में इंदौर का प्रतिनिधित्व मोयरा ग्रुप के स्वामित्व वाली की फ्रेंचाइजी मालवा पैंथर्स करेगी। एमपीएल की इंदौर की फ्रेंचाइजी मालवा पैंथर्स के ओनर मोयरा ग्रुप की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया और टीम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मालवा पैंथर्स के कैप्टन रजत पाटीदार, मोयरा ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन विमल तोड़ी,  मोयरा ग्रुप के वाइस चेयरमैन पवन सिंघानिया, मोयरा ग्रुप के एमडी अविनाश तोड़ी, मालवा पैंथर्स क्रिकेट टीम के डायरेक्टर संदीप जैन, एमपीएल के सीईओ रवि पाटनकर, एमपीसीए के हॉनरेरी सेक्रेटरी संजीव राव और मालवा पैंथर्स टीम के हेड कोच आनंद राजन, बैटिंग कोच अभिषेक पथरोड़ मीडिया से मुखातिब हुए।

मोयरा ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन विमल तोड़ी ने कहा कि, इंदौर का क्रिकेट से जुड़ाव का बहुत पुराना इतिहास रहा है। शहर में क्रिकेट को लेकर दीवानगी होलकर राज के समय से कायम है। क्रिकेट इंदौरियों के डीएनए में ही। ऐसे में इंदौर शहर की फ्रेंचाइजी हासिल करना हमारे लिए बेहद गर्व का विषय है। हमें इस बात की पूरी उम्मीद है मालवा पैंथर्स टीम को न सिर्फ इंदौर का बल्कि पूरे प्रदेश  के लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा।

इस अवसर पर मोयरा ग्रुप के डायरेक्टर और मालवा पैंथर्स क्रिकेट टीम के डायरेक्टर संदीप जैन ने सभी का स्वागत किया और पूरी टीम का इंट्रोडक्शन कराया।

मालवा पैंथर्स टीम के हेड कोच आनंद राजन ने बताया कि फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को अपना आइकन खिलाड़ी बनाया है। टीम में मप्र रणजी टीम के कप्तान शुभम शर्मा, अमन सिंह सोलंकी, अक्षत रघुवंशी जैसे बल्लेबाज हैं।

वहीं गेंदबाज में अनुभव अग्रवाल, रीतेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह, हर्षवर्धन सिंह हैं। ऑलराउंडर में देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा, वंदित जोशी और विकेटकीपर चंचल राठौड़ हैं। यह एक बेहद बैलेंस्ड और मजबूत टीम है जो हर प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button