एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: RTO के करोड़पति कॉन्स्टेबल के ठिकानों पर ED की रेड, मेटल डिटेक्टर के साथ सर्चिंग

परिवहन विभाग के मास्टर माइंड और काला धन मामले में वांटेड सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ईडी ने रेड डाली है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर सहित भोपाल में चार और ग्वालियर में 3 जगह एक साथ छापे डाले हैं।

आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी की कार्रवाई चल रही है। ईडी की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह एक साथ तीनों शहरों में छापे मारे। सूत्रों के मुताबिक, रेड में कई अहम दस्तावेज मिले हैं।

ईडी की टीम सुबह करीब 5 बजे भोपाल में अरेरा कॉलोनी ई-7 स्थित मकान नंबर 78 और 657 समेत 1100 क्वार्टर स्थित जयपुरिया स्कूल के दफ्तर पहुंची। फिलहाल, अधिकारी दीवारों और फर्श की मेटल डिटेक्टर और अन्य आधुनिक उपकरणों के साथ जांच कर रहे हैं।

अफसरों को आशंका है कि जिस तरह लोकायुक्त के छापे के दौरान सौरभ के घर में टाइल्स के नीचे ढाई किलो चांदी मिली थी, उसी तरह इन ठिकानों पर और भी सोना और चांदी छिपाकर रखा गया है।

लेकिन इस कार्रवाई के दौरान मिले एक काले बैग ने जाँच एजेंसियों के कान खड़े कर दिए है , जानकारी के अनुसार, छापेमारी की इस कार्रवाई में  सबसे बड़ी समानता एक ‘काला बैग’ है ।  लावारिस कार में मिले सोने की सिल्लियां और नकदी आधा दर्जन से अधिक काले बैगों में रखी गई थीं, जिनमें सफेद धारियां थीं । कार चेतन गौड़ के नाम पर पंजीकृत थी । दिलचस्प बात यह है कि सौरभ शर्मा के घर पर  छापा मारने वाली ED को भी सफेद धारियों वाले ऐसे ही काले बैग मिले है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button