एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: दतिया को मिली एयरपोर्ट की सौगात, PM मोदी ने वर्चुअली किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से दतिया नवनिर्मित एयरपोर्ट का हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया। इस दौरान दतिया में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू , क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, दतिया प्रभारी मंत्री एदल सिंह कंसाना, पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, जनता उपस्थित रही।

केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा कि, दतिया वीडियो के लिए यह उमंग और उत्साह का दिन है. इस धार्मिक नगरी की पावन धरा पर आकर शांति एवं सकारात्मक का अनुभव कर रहा हूं लोकमाता देवी अहिल्याबाई की जन्म जयंती का यह दिन महिला शक्ति को समर्पित है। मातृशक्ति को सम्मान देने एवं नए अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि दतिया एयरपोर्ट का और भी विस्तार भविष्य में किया जाएगा. अंत में उन्होंने विकसित भारत में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए समस्त युवाओं को सिविल एवियेशन क्षेत्र में जुड़ने का अनुरोध किया जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, यह दिन दतियावासियों के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नायडू से आग्रह किया कि दतिया एयरपोर्ट का नाम रावतपुरा सरकार के नाम से रखा जाए और फ्लाइट का नाम ऑपरेशन सिंदूर के नाम से रखा जाए जो भारत के शौर्य, वीरता एवं महिला शक्ति को समर्पित रहे। पूर्व गृह मंत्री ने दतिया फ्लाइट की कनेक्टिविटी के विस्तार की भी बात कही। उन्होंने दतिया फ्लाइट को दिल्ली और मुंबई महानगरों से जोड़े जाने का भी आग्रह किया।

भिंड दतिया सांसद संध्या राय ने कहा कि, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए नित नई सौगातें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व मिल रही हैं अभी कुछ ही दिन पहले दतिया में वंदे भारत जैसी ट्रेन का स्टॉपेज के साथ तीन नई ट्रेनों का हॉट दतियावासियों को मिला है कुछ ही दिनों में गोंडवाना एक्सप्रेस का भी स्टॉपेज मिलने वाला है आज दतियावासियों के लिए नवनिर्मित एयरपोर्ट की सौगात खुशी और उमंग का क्षण भरकर लाई है उन्होंने अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया का भी आभार व्यक्त किया।

दतिया प्रभारी मंत्री एदल सिंह कंसाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि, दतिया के लिए आज का दिन दीपावली से कम नहीं है उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शित का ही परिणाम है कि आज बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र में दतियावासियो को एयरपोर्ट जैसी सौगात मिली है इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को जाता है

इसके उपरांत प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से दतिया हवाई यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई और दतिया से सात महिलाओं ने खजुराहो के लिए उड़ान भरी और महिला शक्ति का नेतृत्व किया।

60 करोड़ की लागत से बना यह एयरपोर्ट 124 एकड़ फैला हुआ है जिसका रनवे 1.81 किलोमीटर लंबा एवं 30 मीटर चौड़ा है। यह एयरपोर्ट एटीआर 72 की क्षमता के लिए बनाया गया है लेकिन अभी जो एयरक्राफ्ट उतरेंगे वह 19 सीटर रहेंगे। हफ्ते में चार दिन एयरलाइन फ्लाई बिग की फ्लाइट रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button