MP में सहकार से समृद्धि संगोष्ठी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह वर्चुअली हुए शामिल

सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि हर पंचायत में पैक्स, सभी को रोजगार और सुव्यवस्थित सहकारी आंदोलन ही हमारा लक्ष्य है। सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिये इसका विस्तार पंचायत स्तर पर करना होगा। देखिये ये खास रिपोर्ट
भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित “सहकार से समृद्धि” राज्य स्तरीय संगोष्ठी कार्यकर्म का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 10 हजार नवगठित बहुउद्देश्यीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम से सभी प्रदेशों के सहकारिता विभाग के अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। वही मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी संगोष्ठी में शामिल हुए।
मंत्री सारंग ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में हम सुसाशन का संकल्प लेकर काम कर रहे है। सारंग ने कहा कि देश में आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं। समृद्ध राष्ट्र के लिये समाज को जोड़ने की जरूरत है और समाज को जोड़ने का केवल एक ही प्रकल्प है, सहकारिता। हर पंचायत में पैक्स, सभी को रोजगार और सुव्यवस्थित सहकारी आंदोलन ही हमारा लक्ष्य है। सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिये इसका विस्तार पंचायत स्तर पर करना होगा।
कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग ने सहकारी बैंकों के सुदृढ़ीकरण की मानक परिचालन प्रक्रियाओं पर केन्द्रित पुस्तक, विधि प्रक्रिया एवं सरलीकृत समाधान पर केन्द्रित पुस्तिका और सहकार से समृद्धि कार्यक्रम अंतर्गत महत्वपूर्ण गतिविधियों पर केन्द्रित ब्रोशर का विमोचन किया।