MP: पचमढ़ी में लगेगी BJP की पाठशाला, केंद्रीय मंत्री अमित शाह लेंगे नेताओं की क्लास

MP में कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने की तैयारी तेज कर दी है, 14 जून से 16 जून तक पचमढ़ी में होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तमाम एमपी और MLA को प्रशिक्षित करेंगे, तो 16 जून को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी समापन कार्यक्रम में शामिल होने की बात की जा रही है, क्या है बीजेपी के पाठशाला की खासियत और क्यों है इसकी जरूरत.
पचमढ़ी में प्रस्तावित तीन दिवसीय विधायक-सांसदों की ट्रेनिंग की शुरुआत अमित शाह करेंगे. साथ ही जनप्रतिनिधियों को टिप्स देंगे कि, वे आने वाले दिनों में किस तरह से काम करें और क्या आचार संहिता रखें. ट्रेनिंग सत्र का समापन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते हैं. शाह का कार्यक्रम तय हो गया है, लेकिन नड्डा की ओर से अभी मंजूरी नहीं मिली है. आपको बता दें कि, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद ट्रेनिंग में पूरे समय रहेंगे.
फिलहाल, राज्य में बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल का कहना है कि, अच्छी बात है कि, बीजेपी ट्रेनिंग दे रही है. लेकिन, क्या जनप्रतिनिधियों को अपनी पार्टी का इतिहास ही पता है, क्या सरकार अपनी जनहित की योजनाओं को आमजन तक नहीं पहुंचा पा रही है. सरकार अगर ये सब करने में फैल है तो प्रशिक्षण जरूरी है.
बीजेपी लगातार संगठन से लेकर जनप्रतिनिधियों को हर एक मोर्चे पर ट्रैंड कर रही है, और पांचों साल आम जनता के बीच बने रहने की तैयारी कर रही है. वहीं सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, चुनाव के लिए अभी काफी समय है, लेकिन बीजेपी किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.