MP: अमित शाह ने मंच से की तारीफ, CM मोहन यादव बोले- अधिक ऊर्जा से काम रहेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की खुले मंच से की गई तारीफ के बाद प्रदेश की राजनीति में इस बयान को खास अहमियत दी जा रही है। अमित शाह की तारीफ पर सीएम मोहन यादव की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में हुए मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन और प्रदेश में विकास की रफ्तार को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव की प्रशंसा की। इस बयान को प्रदेश सरकार की नीतियों और नेतृत्व पर भरोसे के रूप में देखा जा रहा है।
अमित शाह की ओर से तारीफ किए जाने पर सीएम मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा हमारी सरकार लोक-कल्याणकारी कार्यों को लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 9 बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी भी जीआईएस में आए और उन्होंने हमें अपना आशीर्वाद दिया। यह हमारी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है। हम उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से और अधिक ऊर्जा के साथ लंबे समय तक काम करते रहेंगे।
सीएम मोहन यादव ने अपने बयान में केंद्र सरकार के सहयोग को प्रदेश के विकास की सबसे बड़ी ताकत बताया। साथ ही उन्होंने पूरे मंत्रिमंडल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।



