MP: 25 दिसंबर को ग्वालियर आ रहे अमित शाह, ‘एमपी अभ्युदय ग्रोथ समिट’ का करेंगे शुभारंभ

ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री से लेकर रवानगी तक पूरे रोडमैप का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को कड़ाई से सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए।
तुलसीराम सिलावट ने समिट में शामिल होने आ रहे उद्यमियों, निवेशकों और हितग्राहियों के स्वागत-सत्कार से लेकर बैठने की व्यवस्थाओं का भी मुआयना किया। साथ ही VIP मूवमेंट के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, सतत निगरानी, इंटेलिजेंस को मजबूत करने और सुरक्षा व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे। वहीं प्रशासनिक स्तर पर जिला कलेक्टर रुचिका चौहान, संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, संभाग आईजी अरविंद सक्सेना, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।



