MP: नीमच की धरती पर अमित शाह की दहाड़, बता दी नक्सलवाद की EXPIRY DATE

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर घोषणा कर दी है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने इसका खास ऐलान किया. साथ ही उन्होंने नाम लेकर भी बताया कि इस काम को अंजाम देने वाले मेन हीरो कौन होंगे. इसके साथ ही उन्होंने अनुछेद 370 का भी विशेष तौर पर जिक्र किया.
दरअसल, CRPF की जन्मस्थली नीमच मध्य प्रदेश में 86वें सीआरपीएफ दिवस समारोह का आयोजन किया गया. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नीमच CRPF ग्रुप सेंटर समारोह में पहुंचे. उन्होंने सीआरपीएफ डे परेड की समीक्षा की और सलामी ली. शाह ने औपचारिक परेड में भाग लेने से पहले सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे.
अमित शाह ने नक्सलवाद ख़त्म करने की आखरी तारीख बताते हुए कहा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा. सीएपीएफ और सीआरपीएफ, खासकर इसकी कोबरा कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन इकाई इसमें अहम भूमिका निभाएगी.
CRPF के जवान कभी ये मत भूलना कि अपने नए स्वरूप सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स की स्थापना और उसका ध्वज देने का काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया , 76 साल के आजादी के इतिहास में कई ऐसे मौके है देश की शान को CRPF ने बचाकर रखा। संसद भवन पर हमला हो या रामजन्मभूमि की रक्षा की बात हो, सीआरपीएफ ने हर हमलों को नाकाम किया है।
इससे पहले शाह ने शहीद स्थल पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। समारोह में सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियां परेड में शामिल हुई। गृहमंत्री ने परेड की सलामी ली। शाह ने वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ जवानों को वीरता पदक भी दिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए।