MP में गरमाया अतिथि शिक्षकों का मुद्द, स्कूलों में जाकर पूजन करेगी कांग्रेस

मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश में नए आंदोलन का ऐलान कर दिया है। यूथ कांग्रेस , एनएसयूआई और महिला कांग्रेस पूरे मध्यप्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों का पाद पूजन और मोहन सरकार को सद्बुद्धि की प्रार्थना करेगी।
मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। इस बीच राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अतिथि शिक्षकों को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिससे हड़कंप मच गया। उन्होंने अतिथि शिक्षकों को लेकर कहा अगर आप हमारे मेहमान बनकर आएं तो घर पर कब्ज़ा करोगे क्या?
स्कूल शिक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर पूर्व की शिवराज सरकार और वर्तमान मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से माफ़ी की मांग की है।
इतना ही नहीं पटवारी ने इस मुद्दे को भुनाने के लिए प्रदेश में एक नए आंदोलन का ऐलान कर दिया है। पटवारी ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के सम्मान में यूथ कांग्रेस , NSUI और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश के हर जिलों के स्कूलों में जाकर शिक्षकों का पाद पूजन करेगी और सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करेगी।
कुल मिलाकर कल तक मीडिया की सुर्ख़ियों में रहा स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बयान अब कांग्रेस का आंदोलन बनकर प्रदेश का राजनितिक पारा बढ़ाएगा।