MP: बाबा साहब सम्मान अभियान में जमकर बरसे CM मोहन यादव, कही ये बात

बाबा साहब को लेकर सीएम मोहन यादव ने नेहरू और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, सीएम मोहन ने कहा कि नेहरू ने बाबा साहब को मंत्री बनाकर कोई अहसान नहीं किया। वो अपनी योग्यता से मंत्री थे। नेहरू ने मज़बूरी में बाबा साहब को संविधान सभा का अध्यक्ष बनाया, उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर में बीजेपी के कार्यक्रम ‘डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान’ में शामिल हुए। उनके साथ भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे साथ आईं। इस दौरान सीएम मोहन ने कांग्रेस और नेहरू पर जमकर जुबानी हमला बोला , मोहन ने कहा कि बाबा साहब के संघर्षों से नेहरू घबरा गए थे। नेहरू ने बाबा साहब को मंत्रिमंडल में लेकर कोई अहसान नहीं किया। मज़बूरी में बाबा साहब को नेहरू ने संविधान सभा का अध्यक्ष बनाया। बाबा साहब को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी।
मोहन यादव ने कहा कि नेहरू ने बाबा साहब से हमेशा दुश्मनी रखी , बाबा साहब के दाह संस्कार के लिए दिल्ली की अनुमति नहीं दी। जिस विमान से बाबा साहब का शरीर लेकर मुंबई गए उस विमान के किराये के लिए बाबा साहब की पत्नी को बिल पकड़ा दिया। कांग्रेस वोट के लिए नया नाटक कर रही है।
कुल मिलाकर सीएम मोहना यादव ने बाबा साहब को लेकर नेहरू पर जमकर आरोप लगाए। इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।