MP: बागेश्वर धाम में CM मोहन यादव ने 251 जोड़ों को दिया आशीर्वाद, बोले- गजब हो गया

बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह मोहत्सव में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से पूछा- 251 घोड़े कहां-कहां से लाए महाराज गजब कर दिया आपने। इस दौरान उन्होंने कहा, आज बागेश्वर धाम नया कीर्तिमान बना रहा है। आपने जातिगत संघर्ष को तोड़ने का काम किया है।
बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने गरीब जरूरतमंद परिवारों की 251 बेटियों का सामूहिक विवाह महोत्सव आयोजित किया, जिसमे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा आज बागेश्वर धाम नया कीर्तिमान बना रहा है। आपने जातिगत संघर्ष को तोड़ने का काम किया है। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। 251 घोड़े कहां-कहां से लाए महाराज गजब कर दिया आपने।
वैसे तो ये सामूहिक विवाह उत्सव बागेश्वर धाम की तरफ से आयोजित था लेकिन सीएम मोहन यादव बेटियों के लिए आपने साथ तोहफे लेकर गए थे , उन्होंने मंच से ऐलान किया कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 51 हजार रुपए देने की भावना है, इसलिए सरकार की योजना का लाभ यहां आए जोड़ों को मिलेगा।
कुल मिलाकर बागेश्वर धाम से विदा हुई ये 251 बेटियां आपने साथ कई ऐतिहासिक लम्हे भी लेकर नई ज़िंदगी की शुरआत कर रही है।