MP: स्वतंत्रता दिवस पर बागेश्वर सरकार ने किया झंडावंदन, स्कूल के खान सर को याद किया

78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिस विद्यालय में बागेश्वर धाम सरकार ने शिक्षा ली, और कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की वहां उन्होंने ध्वजारोहण कर अपने शिक्षक खान सर को याद किया.
हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस पर बागेश्वर सरकार ध्वजारोहण किया, जहां उन्होंने अपने शिक्षक खान सर को याद किया. ध्वजारोहण कर बागेश्वर सरकार ने कहा कि, जात पात से उठकर हिन्दू बनो, राष्ट्र से प्रेम कीजिये.
बागेश्वर धाम से 7 किलोमीटर दूर बचपन में जिस स्कूल में बागेश्वर सरकार कभी पड़ने जाया करते थे, उसी स्कूल (हायर सेकेण्डरी स्कूल, गंज) में प्रमुख अतिथि के तौर पर वे पहुँचे थे. बागेश्वर धाम सरकार ने स्कूली बच्चों से मुलाक़ात कर अपने स्कूल समय को भी याद किया!
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिस विद्यालय में बागेश्वर धाम सरकार ने शिक्षा ली, और कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की वहां उन्होंने ध्वजारोहण कर अपने शिक्षक खान सर को याद किया.