MP: बांग्लादेशी घुसपैठियों को कोलकाता के रास्ते डिपोर्ट किया, क्या है पूरा मामला, जानिए

जबलपुर में अवैध रूप से सीमा पार कर रहने वाले दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को आखिरकार उनके वतन वापस भेज दिया गया है। कोर्ट के कड़े रुख के बाद पुलिस ने “मिनारा बेगम” और “मोहम्मद मोसूर” को कोलकाता बॉर्डर के रास्ते डिपोर्ट कर दिया है.
यह मामला साल 2023 का है, जब जबलपुर पुलिस ने इन दोनों को बिना वैध दस्तावेजों के गिरफ्तार किया था। जिला अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इन्हें 4-4 साल की कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, बाद में हाई कोर्ट ने मानवीय पहलुओं और परिस्थितियों को देखते हुए सजा को घटाकर 2 साल कर दिया और तुरंत डिपोर्ट करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक विशेष टीम इन्हें लेकर कोलकाता रवाना हुई, जहाँ सीमा सुरक्षा बल (BSF) के माध्यम से इन्हें बांग्लादेशी अधिकारियों को सौंप दिया गया।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों, मिनारा बेगम और मोहम्मद मोसूर को कोलकाता बॉर्डर ले जाकर विधिवत डिपोर्ट कर दिया गया है। साल 2023 में इनकी गिरफ्तारी हुई थी और अब सजा पूरी होने के बाद इन्हें वापस भेजा गया है. शहर में अवैध रूप से रहने वालों पर पुलिस की यह कार्रवाई सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा कदम मानी जा रही है।



