MP: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, CM मोहन यादव ने छात्र-छात्राओं की लगाई पाठशाला

राजधानी भोपाल में आयोजित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के हर राज्य में बोली जाने वाली ‘बोलियां-भाषाएं’ हमारी राष्ट्रभाषा हैं।
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 78 हजार से अधिक विद्यार्थियों को नई दिशा देने की बात कही. समारोह में 54 हजार स्नातक, 23 हजार स्नातकोत्तर, 190 पीएचडी और 21 गोल्ड मेडल धारक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में शिक्षा मंत्री के नाते जब मुझे मौका मिला , नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद पीएम मोदी के माध्यम से देश के लिए माहौल बना। भारत के हर राज्य में बोली जाने वाली ‘बोलियां-भाषाएं’ हमारी राष्ट्रभाषा हैं।
डॉ. यादव ने कहा कि, प्रदेश के विश्वविद्यालयों में नवाचारों के साथ कृषि और फैशन डिजाइनिंग जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं… साथ ही निजी और शासकीय संस्थानों को मेडिकल कॉलेज खोलने में सरकार सहयोग कर रही है… इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय द्वारा झाबुआ में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की तैयारी की जा रही है…
कुल मिलाकर मुख्यमंत्री के संबोधन ने जहां छात्रों को नए संकल्प दिए, वहीं प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों की दिशा भी बताई।