MP: भगोरिया की मस्ती परवान चढ़ी, रंजना बघेल ने बताया बदनाम करने की साजिश

आदिवासी वनवासी समाज के प्राचीनतम सांस्कृतिक महा पर्व भगोरिया की मस्ती दिनों दिन परवान चढ़ती जा रही है. आदिवासी बाहुल्य कुक्षी विधान सभा के कई शहरों नगरों और गांवों में भगोरिया पर्व की धूम जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को कुक्षी भगोरिया पर्व का आयोजन धूम धाम से किया गया, जिसमे हजारों आदिवासी समाज के युवक-युवतियों के बुजुर्ग बच्चे तथा महिलाएं शामिल हुई ओर भगोरिया मेले का आनंद लिया.
भाजपा-कांग्रेस ने निकाली भव्य गैर आदिवासी पर्व पर राजनीतिक दल भी अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगाने ओर अवसर को भुनाने में लगे हैं. उसी कड़ी में भाजपा की कद्दावर नेत्री पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराड़े, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार तथा सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के साथ भव्य गैर निकाली गई. वहीं स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल भी अपने समर्थकों के साथ गैर लेकर मेला मैदान पहुंचे.
कुक्षी भगोरिया के दौरान भाजपा की कद्दावर नेत्री पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि, जिस प्रकार आदिवासी परंपरा के पर्व भोंगरिया को भगोरिया के नाम से दुष्प्रचार की साजिशे है, ये पर्व के नाम से कुछ लोग आदिवासी संस्कृति को बदनाम करने के लिए भोंगरिया को भगोरिया बोल कर इसे भाग कर शादी करने का पर्व बताने की साजिशे चल रही है, समाजजन इन भ्रामक चर्चाओं से बचे ये प्राचीन संस्कृति और मस्ती का पर्व है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो भगोरिया की खुमारी ओर प्राचीन पर्व भगोरिया के आयोजन में कई रंग दिखे, कहीं नृत्य करते मातृशक्ति दिखी तो कहीं अपने हाथों पर टैटू तो कहीं ठंडी कुल्फियों, गन्ने के रस का आनंद लेते युवतियां दिखी.