MP में फर्जी पदों की सियासत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कटारे को बताया फर्जी उपनेता

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष बताया है। जिसे लेकर सियासी पारा बढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भूपेंद्र सिंह पर जुबानी हमला बोला है।
मध्य प्रदेश विधानसभा में धनकुबेर सौरभ शर्मा पर बहस हुई. बुधवार को पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सदन में आमने-सामने दिखे. सदन में भूपेंद्र सिंह ने कटारे को फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष कह दिया. भूपेंद्र सिंह ने कहा उपनेता का नियमावली में कोई प्रावधान नहीं है , ये फर्जी उपनेता बनकर घूम रहे है।
हेमंत कटारे को फर्जी उपनेता बताने पर कांग्रेस तिलमिला गई , नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अगर उपनेता को फर्जी करार दिया जा रहा तो उपमुख्यमंत्री पद भी फर्जी है।
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि विधानसभा सचिवालय द्वारा उपनेता का पद लिखित में देकर मान्य किया गया है। वही कांग्रेस विधायक का कहना है कि भूपेंद्र सिंह हताशा के दौर से गुजर रहे है।
कुल मिलाकर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के बीच हुई सियासी बहस राजनीतिक गलियारों में जोर पकड़ रही है.