MP: पूर्व गृह मंत्री ने प्रभारी मंत्री से की शिकायत, पुलिस पर लगाया आरोप

सागर में पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जिले के प्रभारी मंत्री से पुलिस की शिकायत करते हुए पुलिस द्वारा लोगों के सीडीआर निकालकर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पूर्व गृह मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक में अपनी बात रखते हुए पुलिस पर यह गंभीर आरोप लगाया था, जिस पर अब पुलिस अधिकारियों की तरफ से बयान सामने आ चुका है.
सागर के प्रभारी मंत्री ने सागर के दौरे के बाद जिला योजना समिति की बैठक ली, जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की है। बैठक में पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से पुलिस की शिकायत करते हुए लोगों की सीडीआर निकालकर अनावश्यक दबाव बनाने की बात कही है, जहां पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, लगभग पिछले 5 महीनों से कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों की सीडीआर निकालकर उन पर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है। किसी का भी सीडीआर निकालने के लिए एस पी और आईजी की परमिशन लेना आवश्यक होता है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा इसका दुरुपयोग किया जा रहा है, ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही की आवश्यकता है।
सागर पुलिस अधीक्षक मीडिया के सामने आने को तैयार नहीं हैं. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बोले कि- मामले की जांच की जाएगी। अब तक कोई भी शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है। यदि कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।