Indore: सोशल मीडिया पर घूमा NOTA के वोट का गणित, कुछ ऐसा रहा मामला

देशभर के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मतगणना संपन्न हुई है, जहां इंदौर से BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 12 लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है। वहीं अबकी बार इंदौर से NOTA ने खास रिकॉर्ड बनाया है, जहां NOTA को 2 लाख से ज्यादा मत मिल चुके हैं।
इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मतगणना संपन्न हुई है। धार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डॉ. अम्बेडकर नगर महू विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना भी इंदौर में की गई है। मतगणना कार्य के लिए लगभग 700 अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया था।
खजराना में NOTA को सबसे ज्यादा वोट
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में NOTA ने बेहद खास रिकॉर्ड बनाया, जहां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में NOTA को अच्छे वोट मिले हैं। जिले में NOTA को सबसे ज्यादा वोट BJP विधायक महेंद्र हार्डिया की सीट विधानसभा 5 से 53 हजार 133 वोट मिले हैं। खजराना और आजाद नगर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र इसी विधानसभा में हैं।
इसके बाद NOTA को सबसे ज्यादा वोट कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा 1 में 31 हजार 835 आए हैं। यहां चंदन नगर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। इसके अलावा विधानसभा 2 में 21 हजार 330 वोट, इंदौर 3 में 23 हजार 618, इंदौर 4 में 22 हजार 956, राऊ में 28 हजार 626, देपालपुर में 17 हजार 771, सांवेर में 19 हजार 086 वोट NOTA को गए हैं।