MP के विदिशा में BJP सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफ़्तार, सांसद लता वानखेड़े ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

विदिशा जिले में सदस्यता अभियान को रफ़्तार देने के लिए सांसद लता वानखेड़े गंजबासौदा पहुंची, जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर टारगेट हांसिल करने की बात कही.
सोमवार शाम सागर सांसद लता वानखेड़े गंजबासौदा की पुरानी कृषि मंडी पहुंची जहां सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि विदिशा जिला सदस्यता अभियान को लेकर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, और हम हमारे लक्ष्य से महज थोड़ी दूरी पर है जो 15 तारीख तक हम पूरा कर लेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि 15 तारीख से लेकर 30 तारीख तक सक्रिय सदस्यों की सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
कुल मिलाकर विदिशा में बीजेपी का सदस्य्ता अभियान जल्द ही अपना लक्ष्य पूरा करने की तरफ बढ़ रहा है। इस अवसर सागर सांसद के साथ क्षेत्रीय विधायक हरीसिंह रघुवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।