MP में BJP जिलाध्यक्षों की फाइनल सूची तैयार!, जल्द हो सकता है ऐलान

MP में BJP जिलाध्यक्षों की फाइनल सूची तैयार नजर आ रही है, जहां राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सूची लेकर दिल्ली पहुँचे है,
बीजेपी ने सभी जिलों से 3-3 नाम का पैनल तैयार किया है। वहीं अब इन नामों की सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी रही है।
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही बीजेपी जिला अध्यक्षों के संभावित नाम की पैनल की सूची में अलग-अलग जिलों से 2 से 3 नेताओं के नाम शामिल हैं। चलिए, अब हम आपको बताते हैं कि, आखिर किस जिले से किन नेताओं का नाम इस सूची में शामिल है।
1. नर्मदापुरम से राहुल सोलंकी, संदेश पुरोहित और माधवदास अग्रवाल का नाम
2. हरदा से प्रवीण जैसानी, राजेश वर्मा और प्रदीप गौर का नाम
3. बैतूल से मधु पाटणकर, हंसराज धुर्वे और रश्मि साहू का नाम
4. रायसेन से जीवन पाल, रविंद्र विजयवर्गीय और राकेश शर्मा का नाम
5. विदिशा से अनिल सोनकर, महाराज दांगी और अरविंद श्रीवास्तव का नाम
6. सीहोर से जसपाल अरोरा, नरेश मेवाड़ा और गौरव महाजन का नाम
7. राजगढ़ से नीलम सक्सेना, अमित शर्मा और ज्ञान गुर्जर का नाम
8. खंडवा से धर्मेंद्र बजाज, रामपाल सिंह और अरुण मुन्ना का नाम
9. बुरहानपुर से बीजेपी संजय जाधव और वीरेंद्र तिवारी का नाम
10. खरगोन से लक्ष्मण इंगले, जीतेन्द्र यादव और जितेंद्र आर्य का नाम
11. बड़वानी से अजय यादव, अंजना पटेल और लोकेश शुक्ला का नाम
12. आलीराजपुर से सचिन शाह और रिंकेश तंवर का नाम
13. झाबुआ से सतेंद्र यादव, गौरव खंडेलवाल और भानू भूरिया का नाम
14. धार से विश्वास पांडे, प्रकाश धाकड़ और कुसम सोलंकी का नाम
15. शाजापुर से दिनेश शर्मा, केतल पटेल और विजय बैस का नाम
16. आगर से हरिनारायण यादव, चिंतामन राठौर और पीरूलाल कलसिया का नाम
17. देवास से राय सिंह सेंधव, राजेश यादव और माया पटेल का नाम
18. रतलाम से महेश सोनी, कालू परिहार और प्रदीप उपाध्याय का नाम
19. मंदसौर से प्रितेश चावला, प्रियंका गोस्वामी और राजेश दीक्षित का नाम
20. नीमच से राकेश जैन, हेमलता धाकड़ और राजू मोड़ी का नाम
21. पांढुर्णा से वैशाली माहले, संदीप मोहोड़ और मीनाक्षी खुरसंगे का नाम
22. छिंदवाड़ा से टीकाराम चंद्रवंशी, गरिमा दामोदर और नितिन तिवारी का नाम
23. नरसिंहपुर से वीरेंद्र फौजदार, बीना ओसवाल और राजीव सिंह का नाम
24. सिवनी से संतोष अग्रवाल, नीता पटेरिया और राजेश त्रिवेदी का नाम
25. बालाघाट से भगत नेताम, अभय कोचर और आनंद कोछड़ का नाम
26. मंडला से प्रफुल्ल मिश्रा, शशि पटेल और नीरज मरकाम का नाम
27. डिंडौरी से नरेंद्र राजपूत और जय मरावी का नाम
28. कटनी से अश्विनी गौतम, दीपक टंडन और पीतांबर तोपनानी का नाम
29. उमरिया से मान सिंह और अर्जुन सैयाम का नाम
30. अनूपपुर से जितेंद्र सोनी, रामदास पुरी और हनुमान गर्ग का नाम
31. शहडोल से अमिता चपरा, अनिल द्विवेदी और दौलत मनवानी का नाम
32. सिंगरौली से राजेश तिवारी, सुरेंद्र वैश्य और नरेंद्र शाह का नाम
33. सीधी से महेंद्र शुक्ला, पूनम सोनी और प्रमोद द्विवेदी का नाम
34. मैहर से कमलेश सुहाने, सनत गौतम और रूपनारायण पटेल का नाम
35. सतना से बाबूलाल पटेल, श्रीराम मिश्रा और सतीश शर्मा का नाम
36. मऊगंज से देवेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र चंदेल और राजेंद्र मिश्रा का नाम
37. रीवा से वीरेंद्र गुप्ता, प्रबोध व्यास और विभा पटेल का नाम
38. पन्ना से रविराज यादव, मीणा राजे और ब्रजेश मिश्रा का नाम
39. दमोह से प्रीतम लोधी, कविता राय और गोपाल पटेल का नाम
40. छतरपुर से मलखान सिंह और राजेश प्रजापति का नाम
छतरपुर से मलखान सिंह और राजेश प्रजापति का चर्चा
42. निवाड़ी से रोहन राय और गणेशी नायक का नाम
43. टीकमगढ़ से विवेक चतुर्वेदी, सरोज राजपूत और अमित नुना का नाम
44. सागर से गौरव सिरोठिया, डॉ. विनोद पंथी और श्याम तिवारी का नाम
45. अशोकनगर से नंदलाल यादव, सचिन चौधरी और रविन्द्र दुबे का नाम
46. गुना से बीजेपी के जिला अध्यक्ष के लिए अरुण चतुर्वेदी, राजेश राजपूत और संतोष धाकड़ का नाम
47. श्योपुर से शशांक भूषण, सरोज तोमर और अरविंद जादौन का नाम
48. दतिया मीनाक्षी कटारे, विपिन गोस्वामी और रजनी रावत के नाम की चर्चा
49. भिंड से ओमप्रकाश अग्रवाल और संजीव कांकर का नाम
50. मुरैना से संजय शर्मा, मधु डंडोतिया और अरविंद सिकरवार का नाम
51. उज्जैन ग्रामीण से राजेश धाकड़, और धर्मेश जायसवाल का नाम
52. उज्जैन शहर संजय अग्रवाल, आनंद खींची और रवि सोलंकी का नाम
53. इंदौर ग्रामीण चिंटू वर्मा, अंतर दयाल और घनश्याम नारोलिया का नाम
54. इंदौर शहर से बबलू शर्मा और दीपक टीनू जैन का नाम
55. भोपाल ग्रामीण से राजमल कुशवाहा, कुबेर गुर्जर और तीरथ मीणा का नाम
56. भोपाल से जगदीश यादव और
वंदना जाचक का नाम
57. ग्वालियर से रामेश्वर भदौरिया, पारस जैन और वेदप्रकाश शर्मा का नाम
58. शिवपुरी से सोनू बिरथरे, गगन खटीक, सीमा शिवहरे और राजू बाथम का नाम