Bhopal में सोनिया-राहुल के खिलाफ BJYM का प्रदर्शन, पुतला फूंका

ED की चार्जशीट में राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के नाम आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस ने प्रदर्शन किया तो वही आज राजधानी भोपाल में बीजेपी का आक्रोश देखने को मिला और राहुल गाँधी का पुतला फूंका गया।
भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला जलाया।
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। वहीं, कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा, कांग्रेस इस देश में भ्रम और झूठ फैलाने का प्रयास कर रही है। उनके खिलाफ मामला दर्ज है और जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस नेता सड़क पर उतरकर जांच एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।उन्होंने कहा, जांच एजेंसियों पर दबाव बनाकर कांग्रेस नेता उस भ्रष्टाचार की जांच से बचने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्होंने किया है।
कुल मिलाकर नेशनल हेराल्ड मामले में ED की चार्ज शीट में राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के नाम आने के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों सड़कों पर नजर आने लगी है।