Budget 2025: गरीब, मिडिल क्लास और किसानों के लिए राहत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

मोदी सरकार ने देश का बजट 2025 लोकसभा में पेश कर दिया , वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने कई ऐलान किए, बजट से आम जनता को काफी राहत दी गई है , इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल- LED TV सस्ते होंगे, जानिए बजट से क्या महंगा और क्या सस्ता हुआ।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट 2025 लोकसभा में पेश कर रही हैं। यह बजट युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है। वहीं गरीब, मिडिल क्लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है। इस बार के बजट में सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। वहीं बजट से पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं। आइए जानते हैं बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ? बजट में इस बार सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी है। इससे ये दवाएं सस्ती होंगी। वहीं, ड्यूटी घटने से आने वाले दिनों में इलैक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, 36 जीवनरक्षक दवाएं, कैंसर की दवाएं, इलेक्ट्रिक गाड़ी, मोबाइल फोन, मोबाइल बैटर, फिश पेस्ट,लेदर गुड्स, LED टीवी सस्ते होंगे.
उधर, सरकार ने इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी है, जिससे ये महंगा होगा। हालांकि ये प्रोडक्ट कितने सस्ते या महंगे होंगे, ये तय नहीं है।