Indore: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद के खिलाफ भरी हुंकार, हेमंत खंडेलवाल के सामने उठाया मुद्दा

बढ़ते लव जिहाद के मामलों के बाद अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के सामने लव जिहाद का मुद्दा उठाया। मंत्री विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि, अगर हमारे रहते हुए भी लव जिहाद बढ़ रहा है तो हमें शर्म से डूब मरना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी के भाषणों में अक्सर स्थानीय मुद्दे होते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहली बार इंदौर आए तो मंत्री विजयवर्गीय ने उनके सामने लव जिहाद का मुद्दा उठा दिया। लव जिहाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने ढेर सारी चुनौतियां हैं। हमको चुनाव जीतना ही नहीं, समाज की विकृतियों पर भी ध्यान देना होगा। इन सामाजिक विकृतियों में लव जिहाद भी शामिल है। भाजपा कार्यकर्ताओं को इस दिशा में तेजी से काम करना होगा। यदि हमारे रहते हुए ऐसी ताकतें शहर में बढ़ें तो हमें शर्म से डूब मरना चाहिए।
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को लव जिहाद की घटनाओं पर नजर रखना होगा। इंदौर और प्रदेश के सारे भाजपा कार्यकर्ता इसे चुनौती की तरह लें। यदि हमारे शहर में इस प्रकार की घटना होगी तो ऐसा सबक सिखाएंगे कि लोग याद रखें कि इस प्रकार का काम नहीं करना है।
गौरतलब है कि इंदौर भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में लव जिहाद तेजी से पनप रहा है। इसको लेकर बड़े पैमाने पर फंडिंग की बात भी सामने आई है। ऐसे में मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व का ध्यान ऐसे मुद्दे पर खींचा जिस पर ध्यान देने की सभी को जरूरत है।