Indore : गरबे के रंग में रंगे BJP विधायक गोलू शुक्ला, जमकर किया डांस
नवरात्री में गरबे की धूम है तो फिर BJP विधायक गोलू शुक्ला भी कैसे पीछे रह सकते है , इंदौर 3 नंबर विधानसभा से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने जमकर गरबा खेला , विधायकजी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
नवरात्री के मौके पर हर कोई अपने अंदाज में शक्ति की आराधना कर रहा है , ऐसे में इंदौर क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का भी गरबा डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, विधायक गोलू शुक्ला गरबा पंडाल में दर्शन करने पहुंचे थे , लेकिन म्यूजिक की हाई वॉल्यूम बीट्स और डांडिये की खनक सुनकर विधायकजी खुद को रोक नहीं पाए और उतर गए गरबा पंडाल में। हाथों में डांडिए थामकर गोलू शुक्ला जब गरबा करने लगे तो उनके मूव्स देखकर हर कोई हैरान रह गया ।
दरअसल शिव भक्त के तौर पर पहचाने जाने वाले विधायक गोलू शुक्ला हर धार्मिक उत्सवों में बढ़चढ़कर शामिल होते है , वही उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।