छतरपुर कांड को लेकर हाई वोल्टेज सियासत, पुलिस पर भड़के जीतू पटवारी

छतरपुर कांड के आरोपी कांग्रेस नेता की आलीशान कोठी पर हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पुलिस मुख्यालय शिकायत करने पहुंचे है। वही जीतू पटवारी ने कहा कि पुलिस अधिकारी कर्मचारी सर्विस रूल्स भूल गए है, दशहत बनाकर बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे है। ऐसे अफसरों के खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट और मानव अधिकार आयोग जाएगी।
छतरपुर में सिटी कोतवाली पर हुए पथराव और हिंसा की घटना के आरोपियों पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ विधायक आरिफ मसूद, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया और अन्य नेता DGP सुधीर सक्सेना से शिकायत करने पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने पुलिस अफसरों द्वारा की जा रही बुलडोजर कार्रवाई की शिकायत की है।
डीजीपी सुधीर सक्सेना से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान पटवारी ने कहा कि, सर्विस रूल का पालन करना पुलिस और जिला प्रशासन भूल गया है। शांति की बात कहकर दहशत फैलाना अच्छी सरकार की नीति नहीं है।
उन्होंने कहा कि, दहशत बनाकर अधिकारी कर्मचारी बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। ये आदत सुधारें तो ठीक है अन्यथा मानव अधिकार आयोग जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएंगे। पटवारी ने कहा कि, जब घटना होनी थी तो छतरपुर का पुलिस इंटेलिजेंस क्या कर रहा था, यह तो पुलिस का फेल्योर है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंघ सिंघार ने कहा कि, प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दबाने का प्रयास कर रही है। उज्जैन में तो कई केस फर्जी तरीके से बन रहे हैं।
कुल मिलाकर छतरपुर कांड को लेकर मध्यप्रदेश में हाई वोल्टेज सियासत देखने को मिल रही है । कांग्रेस अब बुलडोजर एक्शन के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गई है।