Uncategorized
MP में बदला मौसम का मिजाज, सर्द हवाओं का दिखा असर

मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी आ रही है. ऐसे में प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान गरज-चमक की स्थिति भी बन सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान रीवा, मैहर, सतना, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली समेत 34 जिलों में कोहरा छाया रहा। हालांकि, दोपहर को हल्की धूप निकली थी. मैदानी क्षेत्र में सबसे कम 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान उमरिया में दर्ज किया गया. जबकि पचमढ़ी में रात का पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा।