MP: युवा कांग्रेस में चेतन चौधरी का बढ़ा कद, अब मिली ये जिम्मेदारी

MP में युवा कांग्रेस की ओर से पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जहां इन्हीं जिम्मेदारियों के अंतर्गत अब चेतन चौधरी को युवा कांग्रेस का संगठन प्रभारी महासचिव बनाया गया है. वहीं इस नई जिम्मेदारी के साथ युवा कांग्रेस के जाबांज सिपाही चेतन चौधरी अब संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.
युवा कांग्रेस में चेतन चौधरी का नाम उन नेताओं में लिया जाता है, जिनके पास युवाओं की बड़ी फौज होने के साथ-साथ संगठन में काम करने का अनुभव है, यही कारण है की, चौधरी को लगातार पार्टी नई जिम्मेदारियां देकर उनका सियासी कद बढ़ाती है. वहीं अब एक बार फिर चेतन चौधरी को युवा कांग्रेस का संगठन प्रभारी महासचिव बनाया गया है, जहां चौधरी को मिली इस जिम्मेदारी के बाद उनके समर्थकों में उत्साह है.
इधर, चेतन चौधरी को जिम्मेदारी मिलते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है, जहां बड़ी संख्या में उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी है.



