MP: फिल्मी स्टाईल में बस लूट की वारदात, सांसद वीडी शर्मा का एक्शन, एसपी से की बात

मध्यप्रदेश के छतरपुर में फिल्मी स्टाईल में बस लूटने का मामला सामने आया था, जहां इस घटनाक्रम के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा एक्शन में नजर आए. उन्होंने घटनाक्रम के बाद तुरंत छतरपुर एसपी से फोन पर बात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है. इतना ही नहीं इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो ऐसे दिशा-निर्देश भी वीडी शर्मा ने अधिकारियों को दिए हैं.
छतरपुर के राजनगर में उस वक्त बड़ा घटनाक्रम घटित हो गया जब हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाईल में बस लूट की वारदात को अंजाम देते हुए महज 15 मिनट में पूरी की पूरी बस को लूट लिया. वहीं इस घटनाक्रम की जानकारी यात्रियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इधर, इस घटनाक्रम के बाद सियासत भी लगातार रफ्तार पकड़ रही है, जहां कांग्रेस घटनाक्रम को लेकर लगातार निशाना साध रही है. वहीं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने पूरे घटनाक्रम पर सख्त रूख अपनाते हुए एसपी से फोन पर बात की और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और सख्त एक्शन लेने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने देशी कट्टे के दम पर बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, बस लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. बदमाशों ने बस में सवार लगभग 18 लोगों के साथ लूट की वारदार को अंजाम दिया था, जहां बदमाशों ने बच्चों से 50 रूपए तक छिन लिए थे. वहीं अब इस घटनाक्रम को लेकर प्रदेशभर में गुस्सा है.