MP: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किए मां बगलामुखी के दर्शन, कही दिल की बात

आगर-मालवा में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री चिराग पासवान मंगलवार देर शाम आगर मालवा जिले के दौरे पर रहे, जहां चिराग पासवान नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे, यहां पासवान ने परिवार के साथ माता के दर्शन पूजन किए। चिराग पासवान ने कहा कि, मुझे जो भी मिला है, माता रानी के आशीर्वाद से मिला है, मैं माता रानी का धन्यवाद करने आया हूं।
मां बगलामुखी के दर्शन करने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, हमेशा मां की कृपा रही है, जब-जब जो भी पाया है, माता रानी महादेव के आशीर्वाद से ही पाया है, आज जीवन में ऐसा कुछ बचा नहीं, जो मैं मांगने आऊं। जो उन्होंने दिया, मुझे मेरे परिवार को सिर्फ उसके लिए धन्यवाद करने आया हूं।
मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, अक्सर आता हूं, पूरी आस्था पूरे विश्वास के साथ आता हूं, और इस उम्मीद के साथ में मेरा देश हम सब खुश रहें, हर साल देशवासियों के जीवन में एक बेहतर साल साबित हो। देश को लेकर हमारे प्रधानमंत्री की जो सोच है, जो मनोकामना है, माता रानी महादेव के आशीर्वाद से वह पूरी हो बस यही इच्छा के साथ आया हूं।
जब पासवान से जय श्री गायत्री फूड्स प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक पायल मोदी के जहर खाने वाली घटना को लेकर सवाल किया तो चिराग पासवान सवाल से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि “नहीं-नही कतई वह जगह नहीं है, यह कतई वह जगह नहीं है।”