MP: CM डॉ. मोहन यादव का संवेदनशील अंदाज, किसानों से जाना फसल का हाल

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के खड़ी डोडिया गाँव में सीएम डॉक्टर मोहन यादव का आगमन हुआ, जहां उन्होंने गांव में किसान के खेत पर पहुंच कर सोयाबीन में लगी पीला मोजेक बीमारी का जायजा लिया. वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसान के घर आकर उनसे चर्चा की है. वहीं जनसभा में सीएम मोहन यादव का अलग अंदाज देखने मिला, जहां उन्होंने मालवी भाषा में सभी को संबोधित किया है.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने जनसभा को मालवी भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा कि, सोयाबीन कि फसल में पीला मोजेक रोग से किसानो को हुए नुकसान का प्रशासन को निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, जिले में जंगली जीव-जंतु जो फसल को नुक़सान पहुंचा रहे है, उनको यहां से अन्य जगह स्थानांतरण किया जाएगा. इसके साथ ही बीमा राशि भी जल्द किसानो को मिलेगी. आने वाले समय में 2700 रुपए में गेहूं कि फसल खरीदेगी. सरकार किसानों के साथ खड़ी है.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार गोपालन को बढ़ावा देगी, गाय पालने के लिए प्रति गाय 40 रुपए रोज सरकार देगी.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो शाजापुर जिले के खड़ी डोडिया गाँव में सीएम डॉक्टर मोहन यादव का आगमन हुआ, जहां उन्होंने गांव में किसान के खेत पर पहुंच कर सोयाबीन में लगी पीला मोजेक बीमारी का जायजा लिया.