एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: खजुराहो में मोहन कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक,  बुंदेलखंड को मिली सौगात

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने बुंदेलखंड के विकास को लेकर इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड को औद्योगिक विकास, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं और आधारभूत ढांचे से जुड़ी कई बड़ी सौगातें दी गईं। इस बैठक में लिए गए फैसलों को बुंदेलखंड के भविष्य के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। 

खजुराहो में हुई मोहन मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकार ने कई अहम फैसलों पर अपनी मुहर लगाई है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे, जहां राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी दी। मोहन सरकार ने बुंदेलखंड अंचल के पन्ना, दमोह, कटनी और छतरपुर में अगले शैक्षणिक सत्र से चार नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने की घोषणा की है। इस फैसले से क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा को बड़ा बढ़ावा मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाएं भी मजबूत होंगी।

वहीं दमोह जिले की बहुप्रतीक्षित झापड़ नाला माध्यम सिंचाई परियोजना के लिए 165 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना के माध्यम से इलाके के किसानों को सिंचाई के नए साधन मिलेंगे। लंबे समय से इस परियोजना की मांग की जा रही थी, और इसके शुरू होने से स्थानीय किसानों की पानी की समस्या काफी हद तक दूर होगी।

दमोह,छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेज के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की स्वीकृति वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व नौरादेही को चीतों के रहवास के लिए विकसित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत 600 युवाओं को जर्मनी और जापान भेजने की योजना को भी स्वीकृति दी गई है, जिससे युवाओं को रोजगार के अंतरराष्ट्रीय अवसर मिल सकें। मुख्यमंत्री ने बताया कि G20 के बाद खजुराहो कन्वेंशन सेंटर का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए यहां कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इसके साथ ही कन्वेंशन सेंटर के पास पीपीपी मॉडल पर पांच सितारा होटल विकसित करने पर भी सरकार विचार कर रही है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

खजुराहो में हुई मोहन कैबिनेट की यह बैठक बुंदेलखंड के लिए विकास की नई इबारत लिखने वाली साबित हुई है। चार नए मेडिकल कॉलेज, किसानों के लिए सिंचाई परियोजना, अस्पतालों का उन्नयन, युवाओं को विदेश भेजने की योजना और फायर सर्विस को मजबूत करने जैसे फैसले यह सब आने वाले समय में पूरे बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button