MP: CM मोहन यादव ने दी सौगात, दिव्यागों और महिलाओं को दिया खास गिफ्ट

आदिवासी अंचल झाबुआ के पेटलावद में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विकास और सशक्तिकरण की बड़ी सौगातें दीं। परंपरागत स्वागत और योजनाओं की झड़ी ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
लाड़ली बहना योजना की राशि वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री का स्वागत स्थानीय परंपरा के अनुसार ढोल–मांडल के साथ किया गया। मोहन यादव ने खुद भी वाद्य यंत्र बजाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया।सीएम ने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। पर्यटन, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्योग और आयुष विभागों की उपलब्धियाँ और योजनाएँ प्रदर्शित की गईं।
मुख्यमंत्री ने बीपीएल परिवारों के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को चार पहिया मोटर साइकिलें भेंट कीं। ये वाहन दानदाताओं और हितग्राहियों के संयुक्त अंशदान से खरीदे गए।ई-स्कूटी योजना के तहत हितग्राहियों को स्कूटियां भी वितरित की गईं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रदेश के 53 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को 320 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण किया ।झाबुआ जिले के 61 हज़ार से अधिक लाभार्थियों को 3.69 करोड़ रुपए मिले।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 345 करोड़ से ज्यादा की लागत के 72 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। पेटलावद से सीएम मोहन यादव ने हितग्राहियों और आदिवासी अंचल को योजनाओं की सौगात देकर सामाजिक सशक्तिकरण और विकास की नई तस्वीर पेश की।