MP News: खजुराहो में मोहन सरकार, CM ने प्रतिमा का अनावरण किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो स्थित कन्वेंशन सेंटर में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल और बुंदेलखंड के महान वीर महाराजा छत्रसाल जी की प्रतिमाओं का भव्य अनावरण किया। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड की धरती को शौर्य और पराक्रम की धरती बताते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी।
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो आज एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ खजुराहो कन्वेंशन सेंटर परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल और महाराजा छत्रसाल जी की प्रतिमाओं का भव्य अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।
सीएम मोहन यादव ने कहा “बुंदेलखंड की धरती वीरों की धरती है। यह क्षेत्र शौर्य, पराक्रम और आत्मसम्मान का प्रतीक रहा है। सरदार पटेल और महाराजा छत्रसाल जैसे महापुरुषों से हमें राष्ट्रभक्ति और साहस की प्रेरणा मिलती है. प्रतिमा अनावरण के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों और स्थानीय नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आने वाली पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने का काम करते हैं।
खजुराहो से सामने आई यह तस्वीर साफ तौर पर बताती है कि मोहन सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और वीर परंपराओं को सम्मान देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।


