एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: राजनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन, CM मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से भेजी राशि 

खजुराहो के राजनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 31वीं किश्त के रूप में 1500 रुपये बहनों के खातों में ट्रांसफर किए। इस दौरान मोहन सरकार का शक्ति प्रदर्शन और विकास के बड़े ऐलान किए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जहां कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, वहीं 510 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात भी दी।

राजनगर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से 1500 रुपये की राशि प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की है। सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से लाड़ली बहना योजना की 31वीं किश्त बहनों को मिल रही है। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि कांग्रेस वाले कहते थे कि सरकार बहनों को पैसा नहीं देगी, लेकिन आज हकीकत सबके सामने है— हर महीने बहनों के खातों में नियमित रूप से पैसे पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से जय–जय श्रीराम के नारे भी लगाए और कांग्रेस पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बहनों के सम्मान पर सवाल उठाए हैं।  मुख्यमंत्री ने जीतू पटवारी के बयान को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि महिलाएं पैसे शराब में उड़ा देती हैं। दारू पीने की संस्कृति कांग्रेस की होगी, हमारी बहनें गंगाजल की तरह पवित्र हैं। बहनों की ताली हमारी उम्र बढ़ाती है और कांग्रेसियों की छाती धक–धक करती है।

राजनगर से मुख्यमंत्री ने 510 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इसमें —270 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से 9 विकास कार्यों का भूमि पूजन, 240 करोड़ रुपये की लागत से 20 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, इनमें शामिल हैं चार सांदीपनि विद्यालय, पांच अस्पताल, पांच उप–स्वास्थ्य केंद्र, और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।

इन सभी घोषणाओं से पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की नई रफ्तार तय मानी जा रही है। तो राजनगर से मोहन सरकार ने ना सिर्फ लाड़ली बहनों को आर्थिक संबल दिया, बल्कि बुंदेलखंड को विकास की एक साथ कई बड़ी सौगातें भी दे दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button