MP विधानसभा में CM मोहन यादव का जोशीला संबोधन, विपक्ष का मुंह बंद

मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे जोश और आत्मविश्वास में नजर आए। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की मंशा, नीति और उपलब्धियों को सीएम ने विस्तार से सदन के सामने रखा। मुख्यमंत्री ने साफ कहा—प्रदेश सरकार बेहतर, सुलभ और मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए पूरी तरह संकल्पित है।
विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वास्थ्य विभाग को लेकर जो आंकड़े पेश किए, वे न सिर्फ सरकार की प्राथमिकता दर्शाते हैं, बल्कि आने वाले वर्षों की बड़ी तस्वीर भी सामने रखते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज़ादी के बाद पहली बार मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के लिए करीब 42 हजार पदों को मंजूरी दी गई है। 2003 तक मध्यप्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन बीते दो वर्षों में 6 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किए जा चुके हैं। इसके साथ ही सरकार पीपीपी मॉडल पर 14 मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है। इनमें से 4 मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन 23 दिसंबर को किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, इन सभी प्रयासों के बाद मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 52 तक पहुंच जाएगी। सीएम मोहन यादव ने इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा हर लोकसभा क्षेत्र में हमने एक मेडिकल कॉलेज देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि प्रदेश के सभी 55 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में सरकार काम कर रही है। कुल मिलाकर विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री मोहन यादव का अंदाज़ साफ संदेश देता है स्वास्थ्य सेवाएं सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।



