MP: CM मोहन यादव ने छात्रों को GIFT में दी स्कूटी, गाड़ी पर हुए सवार

मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए 11 सितंबर का दिन बेहद खास रहा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 7832 बच्चों को स्कूटी गिफ्ट में दी. स्कूटी की चाबी मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। मुख्यमंत्री ने 12वीं टॉपर कोमल पाठक सहित अन्य विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी सौंपी। वहीं सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल गुनगा की छात्रा हर्षिता यादव के साथ स्कूटी पर बैठे। सीएम ने छात्रा से पूछा गिरा तो नहीं दोगी।
इस दौरान सीएम मोहन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, बच्चों आप खूब पढ़ो, आगे बढ़ो। पढ़ाई के लिए विदेश जाने की इच्छा है, तो फिक्र मत करो। विदेश जाने के लिए सारा पैसा सरकार देगी। आपको आगे बढ़ते देखकर हमे सुकून आता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोई डॉक्टर , कोई इंजिनियर बनना चाहता है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कोई नेता नहीं बनना चाहता, आप भविष्य में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति जैसे पदों पर पहुँचे, यही शुभकामनाएं देता हूँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारे युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनना चाहिए। इसका अभियान सरकार के माध्यम से चल रहा है। मध्यप्रदेश तेज गति से आगे बढ़ रहा है
इसके साथ ही सीएम डॉ. यादव ने सेनिटेशन-हाइजीन योजना के तहत 20 लाख से ज्यादा बच्चियों को 61.12 करोड़ से ज्यादा और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत 20 हजार से ज्यादा बच्चियों को 7 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की.