MP: CM मोहन यादव के धार दौरे पर सियासत, उमंग सिंधार ने पूछा सवाल?

मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के धार दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा हमला बोला है। सिंघार ने इस दौरे को आदिवासियों की एकता तोड़ने का षड्यंत्र करार दिया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के धार दौरे को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई, सीएम मोहन धार में आयोजित भिलाला समाज के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल हुए , जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि “भिलाला समाज सम्मेलन” के नाम पर भारतीय जनता पार्टी आदिवासी समाज को भील, भिलाला और पटलिया जैसी उपजातियों में बाँटने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब “फूट डालो और राज करो” की नीति पर काम कर रही है। सिंघार ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में भाजपा महाकौशल में गोंड सम्मेलन के बहाने भी यही राजनीति दोहराने वाली है।
राजनीतिक दलों की नज़र अब आदिवासी वोट बैंक पर और भी ज़्यादा टिकती दिख रही है। ऐसे में आदिवासी एकता पर उठे ये सवाल सियासत को और गरमा सकते हैं।